पाइप लाइन फूटने से लाखों गैलन पानी हुआ बर्बाद

मध्यप्रदेश। दमोह शहर से लगे इमलाई तिराहे पर मुश्की बाबा के समीप सोमवार को पानी की पाइप लाइन फूट गई। इस लाइन के फूटने के साथ ही जमीन से 50 फीट ऊंचा फव्वारा उठने लगा, जिससे लाखों गैलन पानी बर्बाद हो गया। बड़ी संख्या में लोग इस फव्वारे को देखने पहुंचे और इस तरह के नजारे को अपने-अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आपको बता दें कि मुश्की बाबा के समीप नगर पालिका द्वारा संचालित पानी की टंकी को भरने वाली मेन लाइन सुबह करीब 10 बजे अचानक से फूट गई। लाइन फूटने के साथ ही इस लाइन से पानी का फव्वारा उठने लगा, जो इतना ऊंचा था कि पानी की टंकी भी नहीं दिखाई दे रही थी।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका काे सूचित किया और करीब 11 बजे तक कोई भी कर्मचारी यहां सुधार करने नहीं पहुंचा और लाखों गैलन पानी इसी तरह सड़कों पर बह गया। वहीं, लोगों की भीड़ इस फव्वारे को देखने के लिए एकित्रत हो गई। यहीं से पथरिया मार्ग गुजरता है, इसलिए पथरिया जाने वाले लोग भी यहां रूककर इस नजारे को देखने लगे।
वहीं, वाहनों की आवाजाही थम गई। क्योंकि पानी पूरी सड़क पर गिर रहा था और जैसे ही कोई व्यक्ति वहां से निकलता वह पूरा गीला हो जाता था। इसलिए लोगों ने एक ओर खड़े होना ही उचित समझा। नगर पालिका कर्मचारियों ने लाइन को बंद किया,तब जाकर यह फव्वारा बंद हुआ और आवाजाही शुरू हुई।