पृथ्वी व पर्यावरण के प्रति जागरूक हुऐ बच्चे मनाया”अर्थ डे

छतरपुर। आज डिसेंट स्टार पब्लिक स्कूल छतरपुर में बच्चों ने मनाया “अर्थ डे” सभी बच्चों व टीचर्स ने ग्रीन व ब्लू कलर की ड्रेस में सहभागिता कर रोचक गतिविधियों के साथ बच्चों ने प्रथ्वी व पर्यावरण संरक्षण हेतु आकर्षक पेन्टिग बना कर क्लास रूम को डेकोरेट किया यू.के. जी. स्टूडेंट आदया तिवारी ने सेव वाटर व सेव ट्री स्लॉगन देकर अर्पण शर्मा ने कहा “ए मूर्ख इंसान छोड़ अपना अभिमान।
मत काट इन जंगलों को इनमें भी है जान” इसी तारतम्य डिसेंट स्टार पब्लिक स्कूल डायरेक्टर श्री अशोक दुवे जी ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें यह सिखाता है कि पर्यावरण के प्रति हम हमेशा सजग रहें हम छोटे छोटे प्रयास से बड़े बड़े बदलाव ला सकते है ।अतः पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मयूरी दुवे ने भी प्रकृति से प्रेम कर प्रदत्त सीमित संसाधनों का सरंक्षण कर “जल है तो कल है” हेतु संकल्पित होने के लिए प्रेरित किया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति प्रेम का भाव जागृत हुआ सभी ने पेड़ लगाने व जल की एक एक बूंद को बर्बाद होने से बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम आयोजन में श्रीमती छवि श्रीवास्तव, कु. शताक्षी सिंह महक अग्रवाल, इशिता गर्ग , सपना ,मोहिनी दीपिका, भूमिका ,पायल, सोनम मेम, अरुण सर एवं समस्त टीचर्स का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।