उत्तरप्रदेश

नशामुक्त समाज निर्माण हेतु समपन्न हुई महाआरती क्रम

उत्तरप्रदेश। हर माह की भांति इस माह भी प्रथम रविवार को पातालेश्वर महादेव मंदिर हमीरपुर में भव्यता पूर्वक समपन्न हुई। इस दिव्य अनुष्ठान का शुभारंभ मां- गुरूवर के जयकारे लगवाये व शंखध्वनि के साथ किया गया! गुरूवर के जयकारे बहन नंदिनी कुशवाहा व माता जी के जयकारे बहन आयुषी पाठक ने लगवाये! महाआरती क्रम का संचालन टीम प्रमुख स्नेहलता राजपूत ने किया।

समर्पण स्तुति व आरती क्रम के पश्चात भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रीति कुशवाहा ने कहा कि परम पूज्य गुरूवर श्री की भविष्यवाणी है कि एक समय ऐसा आएगा जब इस भूतल पर भगवती मानव कल्याण संगठन के समकक्ष अन्य कोई संगठन नहीं होगा। पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम विश्व की धर्म धुरी कहलायेगा और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का कोई शक्ति साधक या शक्ति साधिका के हाथों से दिल्ली के लालकिले में ध्वाजारोहण होगा! अत: हम सभी को इन तीनों धाराओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है! पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि आज नशे के कारण घर के घर बर्बाद हो रहें हैं सरकारें शराब की दुकान खोलकर समाज को शराबी बना रही है आज हर माँ बहन शराबियों से परेशान है।

अतः आज आवश्यकता है कि समाज को जागरूक होने की और नशे जैसे बुराई को समाज से समाप्त करने की संगठन के लोगों से निवेदन किया कि आप लोग गाँव गाँव जाकर लोगों को भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से समाज को अवगत कराये एवं घर- घर जाकर 5, घंटे एवं 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ करवायें जिससे समाज में परिवर्तन आ सकें।

और गुरूवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने विश्व के कल्याण के लिए समाज को नशामुक्त बनाने के लिए अगला शिविर 10-11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित किया है अतः आप सभी लोग इस एतिहासिक शिविर में जरूर पहुंचे! अंत में पार्टी जिलाध्यक्ष अनंतराम शिवहरे ने उपस्थित भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। एवं सभी को शक्ति जल, प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती में हजारों लोग उपस्थित रहें।

(हमीरपुर ब्यूरो- अजय शिवहरे)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button