पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं एवं ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं के आवश्यकता अनुसार अध्ययन हेतु नवीनतम पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाकर ई-लर्निंग सेंटर के विस्तारीकरण हेतु दिए निर्देश

छतरपुर। आज दिनांक 13/12/2023 को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आकर पुलिस लाइन में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन परिसर की समस्त पुलिस शाखाओं, पुरुष बैरक एवं महिला बैरक का निरीक्षण कर पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस कर्मियों की आवश्यकताएं सुनी।
साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा पुलिस परिवार के छात्रों एवं छात्राओं के अध्ययन हेतु पूर्व में स्थापित ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया साथ ही अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओं को नवीनतम पाठ्य पुस्तक भी उपलब्ध करवाई गई। ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी में रजिस्टर, अध्ययन हेतु पाठ्य पुस्तकें, सभी कंप्यूटर सिस्टम, संसाधन का निरीक्षण करते हुए अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से अध्ययन हेतु अन्य आवश्यकताएं भी पूछी गई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा पुलिस परिवार के छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु स्थापित ई लर्निंग सेंटर के विस्तारीकरण एवं अन्य संसाधनों जैसे सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य आधुनिक डिवाइस भी एकत्र करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया।
पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, उप निरीक्षक हेमंत नायक सूबेदार प्रभा सिलावट एवं अन्य शाखाओं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।











