सब्जी व फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करे: विधायक ललिता यादव

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में फुटपाथ पर सब्जी व अन्य सामग्री बेचने वाली महिलाओं के साथ नगर पालिका अमला व पुलिस अमला सम्मानजनक व्यवहार करे। किसी भी प्रकार की महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार बर्दाश्त नही होगा। यह बात आज छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही।
गौरतलब है कि आज छत्रसाल चौराहो पर सिगाड़े, छीताफल व अन्य सामग्री बेच रही महिलाओं के साथ नगर पालिका के उडऩ दस्ता के कर्मचारियों ने महिलाओं की दुकाने फेकने की धमकी दिए जाने की सूचना महिलाओं द्वारा विधायक श्रीमती ललिता यादव को दी गई थी।
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की बात साफ करते हुए नगर पालिका व पुलिस अमले से साफ कहा है कि व्यवस्था बनाने के लिए सबसे पहले शहर में जगह-जगह खड़ें फल व सब्जी के हाथठेलो व चौराहो पर अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों को व्यवस्थित करने कार्यवाही की जाए। छोटे-छोटे दुकानदारों को हटाकर वाहवाही न लूटी जाएं। अब इस प्रकार की कोई भी कार्यवाही बिना आम सहमति के बर्दाश्त नही होगी।