छतरपुर जिला मुख्यालय में माँ दुर्गा की दिव्य महाआरती संपन्न

मध्यप्रदेश। धर्म रक्षा एवं मानवता के कल्याणार्थ भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी दिसम्बर की मासिक महाआरती छतरपुर जिला मुख्यालय के संत शरीर जी महाराज मंदिर प्रांगण में आज दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई।
साधना के शुभारंभ में माँ एवं गुरुवर के जैकारे लगवाये गए तत्पश्चात शंखध्वनि करते हुए साधना को पूर्ण किया गया। साधना समापन के पश्चात उपस्थित सभी माँ भक्तों को संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने संगठन की विचारधारा से उपस्थिति लोगों को अवगत कराया तो वहीं टीम प्रमुख राजीव कुशवाहा (राजू) ने गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को नशे की ओर बढ़ने से रोकते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है अतः युवाओं को नशे से दूर रहते हुए राष्ट्र उत्थान की ओर अग्रसर हो जिससे सुदृढ़ स्वस्थ मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके।
भगवती मानव कल्याण संगठन की कार्यकर्ता श्रीमती बबली पहारिया ने कहा कि कलिकाल का भयावह वातावरण है अनीति अन्याय अधर्म चरम पर है अतः हम माँ की साधना आराधना करते हुए इस भयावहता से बच सकते हैं। धर्म के नाम पर आडंबर करने वाले पर्ची वाले बाबाओं से सचेत रहने की आवश्यकता है। मानवीय मूल कर्तव्यों को पूर्ण करने के लिए तीनों धाराओं के प्रति तन मन धन से समर्पित होकर समाज कल्याण जनकल्याण की ओर अग्रसर होना है। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र बुंदेला ने किया।