उत्तरप्रदेश

माँ दुर्गा की मासिक महाआरती हुई संपन्न

हर युग में समाज के परिवर्तन में नारी शक्ति का योगदान रहा: श्रीमती आशा कुशवाहा

उत्तरप्रदेश। आज दिनांक 17/12/2023 धर्म रक्षा एवं मानवता के कल्याणार्थ भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी दिसम्बर की मासिक महाआरती अम्बे पैलेस परमानन्द चौक महोबा में दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई।

साधना के शुभारंभ में गुरुवर व माँ के श्रीमती किरन कुशवाहा जी व कु संध्या कुशवाहा जी द्वारा ओजस्वी जैकारे लगवाये गए तत्पश्चात शंखध्वनि करते हुए साधना को पूर्ण किया गया। साधना समापन के पश्चात उपस्थित सभी माँ भक्तों को संबोधित करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आशा कुशवाहा जी ने नारी शक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि हर युग में समाज के परिवर्तन में नारी शक्ति का योगदान रहा है अतः बहनों को इस धर्म युद्ध में आगे बढ़ कर अपने आप को समर्पित करना होगा।

टीम प्रमुख पूरनलाल कुशवाहा जी ने गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को नशे की ओर बढ़ने से रोकते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है अतः युवाओं को नशे से दूर रहते हुए राष्ट्र उत्थान की ओर अग्रसर हो जिससे सुदृढ़ स्वस्थ मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हमीरपुर के जिलाध्यक्ष श्री अनन्तराम शिवहरे जी ने कहा कि गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त तीनों धाराओं के प्रति निष्ठा विश्वास और तन मन धन से समर्पित रहना है।

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जी ने कहा कि कलिकाल का भयावह वातावरण है अनीति अन्याय अधर्म चरम पर है अतः हम माँ की साधना आराधना करते हुए इस भयावहता से बच सकते हैं। धर्म के नाम पर आडंबर करने वाले पर्ची वाले बाबाओं से सचेत रहने की आवश्यकता है। मानवीय मूल कर्तव्यों को पूर्ण करने के लिए तीनों धाराओं के प्रति तन मन धन से समर्पित होकर समाज कल्याण जनकल्याण की ओर अग्रसर होना है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला महासचिव श्री गोविन्द कुशवाहा जी द्वाराउपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल प्रजापति जी इस अवसर पर रामबाबू श्रीवास,अखिलेश, मुन्नालाल, अशोक, कौसल, पप्पू सिंह, कुसुम, अनुसुइया, आशा, माया,अंजली, लखन, रानी, संगीता, संतोषी,गीता, भानू, भीष्म, श्यामबाबू, सरमन, जयकरन, मानवेन्द्र, राकेश, पूरन, सुनील, गोमती आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने उपस्थित होकर साधना का लाभ प्राप्त किया।

महोबा- ब्यूरो अखिलेश कुमार शिवहरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button