पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल छतरपुर में घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी अपराध नियंत्रण हेतु आयोजित जोन स्तरीय प्रशिक्षण
पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा अनुसंधानकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश। आज पुलिस लाइन छतरपुर कॉन्फ्रेंस हॉल में घरेलू हिंसा एवं महिला अपराध संबंधी अनुसंधानकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय जोन स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा महिला संबंधी अपराध एवं घरेलू हिंसा संबंधी अपराधों की रोकथाम, लंबित अपराधों के निकाल, एवं विवेचना हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
फरियादिया से सकारात्मक व्यवहार, घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण एवं फरियादिया, साक्षियों के कथनों तथा साक्ष्य एकत्रित हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महिला पुलिस अनुसंधान कर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जोन स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, महिला थाना प्रभारी एवं जिले के समस्त थानों से महिला अनुसंधान कर्ता उपस्थित रहे।