मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

सबसे बड़ी खबर: कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश। सागर जिले से दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है जहां कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है। इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि बुजुर्ग महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कुएं से निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। सभी शवों को निकाला जा चुका है।

मामला सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का है. देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि महिलाओं की पहचान आरती लोधी, भारती लोधी , भागवती बाई के रूप में हुई है। बच्ची का नाम रोमिका लोधी है, जो भारती की बेटी थी।

भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में मिला है। भागवती बाई भारती की मां थी।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक साल भर पहले परिवार की छोटी बहू ने सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पति सोनू और आरती का पति करोड़ी जेल में हैं। एक साल पहले छोटी बहू ने किया था सुसाइड लोधी परिवार में ‘एक साल पहले छोटे भाई सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड किया था।

मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में सोनू और बड़ा भाई करोड़ी जेल में हैं। करोड़ी आरती का पति है। वहीं, भारती का पति किशोरी फरार है। सोनू के ससुराल वाले परिवार को लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन घर आकर धमकी देते थे। मारपीट और गाली-गलौज करते थे।

(सागर ब्यूरो शशि कुमार कुर्मी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button