विधायक अरविन्द्र पटेरिया ने शौचालय, सीसी रोड़ का लोकार्पण एवं सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा में अरविंद्र पटेरिया राजनगर विधायक ने सात लाख की लागत से बने बमीठा स्टैंड के शौचालय, पाँच लाख की लागत से बने सी सी रोड का 12 बजे दिन को लोकार्पण किया एवं सात लाख की लागत से सांसद निधि से बनने वाली सी सी रोड़ का भूमिपूजन किया
बस स्टैंड बमीठा में शौचालय का लोकार्पण हो जाने से देशी विदेशी पर्यटकों को शौच क्रिया के लिए परेशानी नहीं होगी अभी तक महिलाओं को विशेष परेशानी होती थी। विधायक श्री पटेरिया ने कहा बमीठा का ज्यादा से ज्यादा विकास करना एवं सुंदर बनाने की प्रथम प्राथमिकता होगी खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी बमीठा को विकास से जोड़ने के लिए नगरपंचायत का जल्द गठन करवाएंगे।
इस मौके पर राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया, जनपद उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र अवस्थी, बमीठा सरपंच सनत मंजू जैन, प्रदीप चतुर्वेदी इंजीनियर, सचिव राज नारायण रैकवार, मनोज शर्मा, राम अवतार मिश्रा, के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राम नरेश त्रिपाठी, कैलाश जैन, सहित एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)