छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

किसान खाद के लिए परेशान, भाजपा गुमराह करने में जुटी, जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने साधा निशाना

किसानों से की अपील, पांच साल हुई परेशानी का बदला लें

छतरपुर। छतरपुर के कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने गुरूवार को अपने जनसंपर्क के दौरान एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए वर्तमान में किसानों को हो रही समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वोट मांगने तो आ रहे हैं लेकिन जो किसान इन दिनों भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण एक-एक बोरी खाद के लिए परेशान हो रहे हैं उनकी चिंता नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का किसान इस कीमती समय में अपनी फसलों के लिए खाद लेने लाइन में लगा है और उसे खाद नहीं मिल रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने आरोप लगाए हैं कि लगातार पांच वर्षों से यह सरकार किसानों को खाद और बीज के लिए परेशान कर रही है, किसानों को 17 नवंबर को इन परेशानियों का बदला लेना होगा। उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं ताकि किसानों के जीवन में खुशहाली आ सके।

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने गुरूवार सुबह 9 बजे से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए रसुईया ठाकुरन, रमनपुरा, राधेनगर, ढड़ारी, ललौनी, कतरवारा, विंध्यपुरम, पलयनपुरवा, जनकपुर, देरी, धौरी और कालापानी में घर-घर जाकर संपर्क किया एवं नुक्कड़ सभाएं भी कीं। इस दौरान आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि मप्र में पिछले 18 वर्षों से भाजपा की सरकार है जिसने आम जनता का जीवन बदहाल कर दिया है। महंगा गैस सिलेण्डर, डीजल, पेट्रोल ने जहां व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को मुश्किल में डाल दिया है तो वहीं किसानों को खाद, बीज, बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार इन सारी समस्याओं का हल करने के लिए एक ठोस वचन पत्र के साथ आ रही है। कांग्रेस ने हिमाचल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में अपने वचन पत्र को लागू कर जनता को राहत पहुंचायी है। मप्र को भी कांग्रेस की जरूरत है। विधायक ने किसानों को हो रही खाद की समस्या का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि जैसे ही 17 तारीख को मतदान होता है वे किसानों को खाद दिलाने के लिए सड़क पर उतरेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:46