श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में तृतीय दिवस: ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में हुई भारत माता की महा आरती, भारत माता एवं जय श्री राम के जय कारों से गूंज उठा पंडाल

- छतरपुर। राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखते हुए आज भारत माता की आरती का आयोजन ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी के रहवासियों के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सहसंचालक गुरु प्रसाद अवस्थी, जिला सहसंचालक, राम कृपाल गुप्ता, विभाग प्रचारक श्री शिवेंद्र जी, पूर्व जिला कार्यवाहक रमा प्रताप सिंह, बॉबी असाटी एवं टीम सम्लित हुई। सभी ने भारत माता की आरती की एवं भारत माता के जय कारे लगाये।
यह कार्यक्रम राष्ट्रवाद से उत्प्रोत होकर उमंग एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रभु श्री राम ने राष्ट्र को हमेशा सर्वोपरि माना है। रावण वध उपरांत सोने की लंका का राज्य न लेकर उन्होंने अपनी जन्म भूमि अयोध्या को सर्वोपरि माना।हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि
मित्राणि धन धान्यानि प्रजानां सम्मतानिव ।
जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥ यानि “मित्र, धन्य, धान्य आदि का संसार में बहुत अधिक सम्मान है। (किन्तु) माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है।” इसी प्रकार राम, लक्ष्मण से कहते हैं- अपि स्वर्णमयी लङ्का न मे लक्ष्मण रोचते ।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥ यद्यपि यह लंका सोने की बनी है, फिर भी इसमें मेरी कोई रुचि नहीं है। (क्योंकि) जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान हैं।
इस प्रकार प्रभु श्री राम ने हम सभी को सही रास्ता दिखाया हैं। श्री राम से हमें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है।
उल्लेखनीय है 22 जनवरी को हम सभी के आराध्य प्रभु श्री राम अपनी जन्म भूमि में पुनः भब्यता के साथ बिराजमान होंगे। इस पावन अवसर पर अयोध्या में मांगलिक आयोजन चल रहे है। समानांतर रूप से ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में भी समस्त कॉलोनी वासी भी मांगलिक कार्यक्रम आयोजित कर आनंदित है।