आबिकारी नीति के नये नियम के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी हमीरपुर को भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे दिया गया ज्ञापन

हमीरपुर। भगवती मानव कल्याण संगठन एक जनकल्याणकारी अध्यात्मिक संगठन है, जिसके द्वारा पिछले 27 वर्षों से देश स्तर पर लाखो-लाखो परिवारों को नशामुक्त मासाहारमुक्त बनाकर उनके अंदर अध्यात्मिक चेतना का संचार किया जा चुका है । परन्तु आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी बडे ही दुर्भाग्य का विषय है कि एक ओर जहाँ भगवान् राम के मन्दिर की स्थापना हो रही है वही दूसरी ओर नशे के व्यवसाय को बडावा देकर समाज व देश के भविष्य व धर्मिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
भगवती मानव कल्याण संगठन का ज्ञापन उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आदेशित किया गया है कि मेट्रो स्टेशनों , हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन में शराब के काउन्टर खोले जायेगे। महोदय विचारणीय है कि लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करते हैं, यदि स्टेशनों में शराब की बिक्री हुई तो बहन बेटियों के लिए खतरा बढेंगा, अपराध बढेंगा, बेटियों का अकेला सफर करना बहुत मुसीबत से भरा होगा। महोदय उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवत् श्री राम जी के मन्दिर का निर्माण हो रहा है, वही यदि शराब को बढ़ावा दिया गया, रामराज्य की जगह राक्षस राज्य को बढावा होगा। अतः महोदय संगठन के लाखो युवा पुरूष महिला कार्यकर्ता प्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हैं तथा प्रदेश को नशामुक्त घोषित करने कि मांग करते हैं ।कृपया प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि आप भी एक युगपुरुष के रूप में एक लंबे समय तक देश- प्रदेश में जाने जायेगे।
इस मौके पर श्री धर्मैन्द्र सिह गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा, चुनूबाद कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी उत्तर प्रदेश, श्रीमती शकुन्तला कुशवाहा प्रदेश सचिव महिला मोर्चा,
श्री धीरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन हमीरपुर, श्री अनन्तराम शिवहरे जिलाध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हमीरपुर,श्री हरिओम योगभारती जिलाध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा हमीरपुर, प्रीति कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, जुगुल किशोर पाठक जिला सचिव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हमीरपुर, अजय शिवहरे जिला महासचिव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हमीरपुर, ,श्री बृजेन्द्र कुमार जिला संगठन मन्त्री भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा हमीरपुर, अदया सिंह सक्रिय कार्यकर्ता, सोनू सिंह सक्रिय कार्यकर्ता आदि सभी संगठन व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)