ब्रेकिंग न्यूज: जन आभार यात्रा सागर मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

गढ़ाकोटा। सागर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर आयें। जहां मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का पुलिस लाइन हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की आगवानी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, खजुराहों के सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, सागर के सांसद श्री राज बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह, विधायकगण सर्वश्री शैलेंद्र जैन ने की।
सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री का सागर पहुंचने पर स्वागत किया। रहली विधानसभा क्षेत्र से युवा भाजपा नेता पंडित अभिषेक भार्गव ने कि डॉक्टर मोहनयादव मुख्यमंत्री का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
उपस्थित हुए हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे एनसीसी की छात्राएं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं जनमानस एवं ग्राम पंचायत सजरा विकासखंड रहली से सरपंच अंकित मिश्रा रामचरण पटेल तुलसीराम पटेल देवेंद्र पटेल और सचिव श्री हरगोविंद यादव लखन साहू और मोती लोधी नत्थूलोधी राजेंद्र लोधी राजेंद्र लोधी संजय दुबे पूर्व जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष मितेंद्र सिंह चौहान राजू चाचा पार्षद महाराणा प्रताप वार्ड हक्कू यादव हक्कू यादव पार्षद करण पटेल जनपद सदस्य जन आभार यात्रा का स्वागत मातृशक्ति बहनों ने लाठी प्रदर्शन कर किया डमरु बैंड बाजे सहित स्वागत वंदन अभिनंदन किया।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)