ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में निकली भव्य शोभा यात्रा, अखंड रामायण पाठ का हुआ शुभारंभ

छतरपुर। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात श्री राम दरबार की भव्य शोभा यात्रा पुरी कॉलोनी में निकाली गई। सुंदर सुसज्जित बग्घी में प्रभु श्री राम जी , माता जानकी जी, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी के स्वरूप विराजित हुए।
शोभा यात्रा के साथ विशाल जन समूह उमर पढ़ा। कॉलोनी में प्रत्येक घर में प्रभु श्री राम की आरती, पूजा, अर्चना कर वाल, वृद्ध, नर, नारी सभी प्रफुल्लित हुए। दीप माला, रंगोली, पुष्प माला आदि से घर सजाये गये। घर-घर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में कल रामायण पाठ का समापन हवन पूजन एवं भंडारा होगा। कॉलोनी के योग ग्राउंड में बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या से प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा।