गरीबों के राशन में भ्रष्टाचार: वेयर हाउस में रखें सरकारी गेंहू में स्प्रे करने के नाम पर मिलाया जा रहा पानी और मिट्टी

सागर। जिले के गढ़ाकोटा क्षेत्र के चनौआ बुजुर्ग के परासिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में सागर जबलपुर रोड पर शासकीय वेयर हाउस में रखा गेंहू जिसमे पानी का स्प्रेऔर मिट्टी मिलाने का हैरान कर देने वाला मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, सारे मामले की वीडियो फुटेज सामने आने के बाबजूद भी अधिकारी इस वीडियो को 6 महीना पुराना बताने में जुटे हुए है।
तमाम सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर प्रशासन की निंदा हो रही है वही यह वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद भी आखिर अधिकारी वीडियो को पुराने बताने में जुटे हुए है तो सवाल खड़ा होता है की अगर यह वीडियो पुराना है तो फिर खाद्य आपूर्ति विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों एवं अफसरों ने कर्मचारियों पर उस समय कौन सी कार्यवाही की यह फिर मीडिया को जानकारी देना उचित क्यों नही समझ रहे और अगर इस वीडियो पर अधिकारी पर्दा डाल रहें तो इस मामले पर कार्यवाही कोन करेगा।
इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर से मीडिया ने जब चर्चा की तो जिला कलेक्टर ने हल्के अंदाज में जांच की बात कही फिलहाल मामले में तीन से चार दिन हों जाने के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी बही रहली ब्लॉक में वेयर हाउस के प्रबंधक योगेश श्रीवास्तव से इस मामले की जानकारी लेने के लिए तीन से चार दिन दफ्तर के चक्कर लगाने के बाबजूद भी मुलाकात न हो सकी न ही प्रबंधक महोदय ने फोन उठाना उचित समझा फिलहाल इस भ्रष्टाचार में इनकी भूमिका अहम मानी जा रहीं है।
आपको बता दे की इनके दफ्तर में इनको बैठने के लिए जो कुर्सी मिली है बह भी इनका इंतजार करती नजर आ रही है क्योंकि साहब दफ्तर में कम और निजी कामों में ज्यादा व्यस्त नजर आते दिखाई दे रहे है, अब इस पुरे मामले में देखना होगा कि मामले में कितनी लीपापोती करते है यह समय रहते पता पड़ेगा सभी अधिकारियों ने मीडिया के कैमरे से बनाई दूरियां।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











