मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

आखिर कब कुम्भकरणी नींद से जागेगा स्वास्थ विभाग: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गई नावालिक लड़की की जान

मध्यप्रदेश। सागर जिले के रहली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जूना गांव में लगभग 13 वर्षीय बालिका की झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किए गए इलाज के कारण मौत का मामला सामने आया है। मृत बालिका दीक्षा कुर्मी के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जूना निवासी हरिकिशन कुर्मी की पुत्री दीक्षा की झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इलाज दौरान इंजेक्शन लगाने के तत्काल बाद मौत हो गई। मृत बालिका के परिजन ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है।

13 वर्ष की बच्ची दवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी इसकी जानकारी पत्रकार बंधुओ को प्राप्त हुई एवं ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ डॉक्टर की खोज की जाने लगी इसी तारतम में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ममता तिमोरी ने घटना को संज्ञान मैं लेते हुए ब्लाक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जांच करने के निर्देश जारी किया और ब्लाक रहली के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुयश सीघई द्वारा तत्काल प्रभाव से एक टीम का गठन किया जो झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करेगी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एक टीम बनाई गई जिसमें डां. संदीप असाटी (पी.जी.एम.ओ) डा. बसंत नेमा (एमओ), महराज सींग गौड सुपरवाईजर सी.एच.ओं. रामसहाय चढार के द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए जूना स्थित डॉ. अजय राय (बंगाली) की क्लीनिक को सील कर दिया गया।

मौके पर डॉ.अजय राय नदारत मिलें एवं जूना स्थित अवैध क्लीनिक चला रहें है डा अजय राय (बंगाली) के लिए नोटिस तैयार किये गयें इस कार्यवाही में पुलिस विभाग से एसआई याकूब किरकिट्टा एवं प्रधान आरक्षक मनोज अहिरवार एवं राजस्व विभाग की तरफ से पटवारी ब्रजेश रावत सम्मिलित रहें उक्त क्लीनिक से प्राप्त सामग्री जब्त करकें क्लीनिक को सील किया गया एवं ग्रामीणों के समक्ष पंचानामा तैयार किया गया एवं जप्त सामग्री को पुलिस थाना रहली को कार्रवाई के लिए सौपी गई।

वहीं मृतका के परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पर भी पर शव रखने के लिए उचित व्यवस्था न किए जाने की बात कही बात कही परिजनों ने बतलाया कि रात भर हम लोग यूं ही तमाम रात शव के पास बैठे रहे स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शव रखने की उचित व्यवस्था नहीं की।

(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button