मध्यप्रदेशशहडोलशहडोल संभाग
पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम व्योहारी पहुंचे राज्यमंत्री लखन पटेल

मध्यप्रदेश। शहडोल जिले के व्योहारी तहसील अंतर्गत मऊ में स्थित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम पहुंचे मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग (पथरिया विधायक) लखन पटेल ने पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम पहुंचकर सबसे पहले आश्रम में स्थित त्रिशक्ति गौशाला में पहुंचकर गौ माता की सेवा की ततपश्चात पंहुचे मंत्री श्री पटेल सिद्धाश्रम धाम में 15/04/1997 से चल रहे अखंड श्री दुर्गा चालीसा भवन में पहुंचे और उन्होंने वहां बैठकर क्रम में शामिल होने के बाद धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज से मिलकर आर्शीवाद प्राप्त किया। क्षेत्र व प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए माता रानी से प्रार्थना की।
(रिपोर्टर पुरुषोत्म लाल पटेल)