भीमकुंड और जटाशंकर का किया गया भौगोलिक भ्रमण

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के भूगोल विभाग द्वारा एम. ए. के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमानुसार भौगोलिक भ्रमण के तहत प्राचीन स्थान भीमकुंड और दर्शनीय स्थल जटाशंकर का भौगोलिक भ्रमण करवाया गया, जिसमें मौसम ,वनस्पतियों , चट्टानों ,सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कराते हुए धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में प्रायोगिक रूप से समझाया गया ।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियो ने गीत – गाने , अंताक्षरी,साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। यह भौगोलिक भ्रमण ज्ञान और मनोरंजन से भरा हुआ था। भौगोलिक भ्रमण भूगोल विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा तथा सहायक प्राध्यापक सुश्री आकृति खरे के निर्देशन में किया गया।
भ्रमण में महाविद्यालय के बड़े बाबू श्री बृजलाल अनुरागी, शिक्षक श्री बृजलाल अहिरवार , कुमारी रोशनी रोहित, कुमारी सुमन कुमारी,श्री सचिन चौबे ,श्री नरेंद्र पटेल सहित 42 विद्यार्थी सम्मिलित हुए । विद्यार्थियों ने बताया कि इस तरह के भ्रमण से सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान सीखने को मिलता है, मित्रता मजबूत होती है, शिक्षकों के साथ अनुशासन में अपनी बात रखने का साहस कर पाते हैं। सही मायने में स्वास्थ्य शैक्षणिक वातावरण के लिए शैक्षणिक भ्रमण बहुत ही उपयोगी है।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)