नगर के शिवालय में महाशिवरात्रि पर्व पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम किए जाएंगे

गढ़ाकोटा। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के शिवालयों में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान किसी श्रृंखला में श्री बाबा पशुपतिनाथ जी दरबार नदी पार गढ़ाकोटा शिवालय में रुद्राभिषेक एवं शिवलिंग निर्माण श्री पंडित जयकुमार शास्त्री जी के सानिध्य में एवं मुखारविंद, करकमलो से संपन्न कराया जाएगा , बाबा पशुपतिनाथ जी का रात्रि त्रिकाल अभिषेक एवं पूर्णाहुति विशाल भंडारा एवं प्रसादी वितरण बजरिया मोहल्ला नदी पार गढ़ाकोटा धार्मिक स्थल पर समस्त भक्तजनों की उपस्थिति में किया जाएगा। 9 मार्च 2024 शनिवार को विशाल भंडारी का आयोजन किया जाएगा ।
इसी धार्मिक श्रृंखला में नगर गढ़ाकोटा के समीपस्थ ग्राम पंचायत संजरा के ग्राम सजरा में भुजरिया घाट मार्ग पर स्थित रामनाथ शिव मंदिर में हवन भंडारा प्रसाद वितरण भजन कीर्तन हर्षोल्लास के साथ किया जावेगा। रुद्राभिषेक रुद्राक्ष वितरण।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)