आरटीई के तहत सत्यापन 9 मार्च तक: डीपीसी अरुण शंकर पाण्डेय

छतरपुर। RTE Application Verification -सत्यापन दिनांक 09 मार्च 2024 तक ही होगा इस दिनांक तक जो आवेदन सत्यापन उपरांत पात्र होगे केवल वही आरटीई लाॅटरी प्रक्रिया में सम्मलित होगे जिन जिलों में सत्यापन की प्रगति कम है कृपया दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से अवगत करा दें कि जिन आवेदको ने आवेदन किया है किन्तु सत्यापन नही कराया है वह दिनांक 09 मार्च 2024 तक सत्यापन कराने हेतु उपस्थित हो अन्यथा उनका आवेदन निरस्त हो जायेगा।
1-आरटीई के तहत एडमिशन लेने वाले स्कूलों की संख्या 528
2- आरटीई की सीट जो सत्र 2023 24 में प्रवेश हेतु निश्चित है उनकी संख्या 1745।
3 जिन बच्चों के पा लकों ने आरटीई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है उनकी संख्या 1635 है।
4- आरटीई के तहत जिन बच्चों के पालको ने ऑनलाइन आवेदन किए थे जिनका नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन किया गया उनकी संख्या 1329 है।
5-जिन बच्चों का पालक द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है किंतु नोडल अधिकारियों से सत्यापन नहीं कराया गया उनकी संख्या 306 है अगर इन बच्चों के रिकॉर्ड का सत्यापन संबंधित जन शिक्षा केंद्र के नोडल अधिकारियों द्वारा सत्यापन नहीं होगा वे बच्चे आरटीई में प्रवेश हेतु पांत्र नहीं होंगे अतः उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाब दे ही संबंधित बच्चों के गार्जियन की होगी।
6- जो बच्चे सत्यापन करता अधिकारियों के द्वारा पात्र पाए जाएंगे उन बच्चों को लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित होगा दिनांक 11 मार्च 2024 को।