रहली नगर पालिका परिषद सीएमओ/ अध्यक्ष सुस्त अवस्था में

मध्यप्रदेश। सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र नगर पालिका परिषद रहली परिषद डा भीमराव अंबेडकर मगल भवन में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ते नजर आई यह बात डाअंबेडकर भवन की शादी समारोह के लिए बुकिंग कराई तो वहां पर देखा गया की गंदगी का अंबार लगा हुआ है गंदगी ऐसी कुछ टॉयलेट एवं बाथरूम गंदगी से भरा चोक अवस्था में प्रांगण में बहुत ज्यादा गंदगी पाई गई बुकिंग करता हेमंत चौधरी एवं जगन्नाथ पिता काशीराम अहिरवार के बताए अनुसार माने तो नगरपालिका परिषद कार्यालय द्वारा ₹2100 की ऑनलाइन रसीद काटी जाती है।
इसके अलावा सफाई कर्मी भी नियुक्त होने के बाद भी किसी भी प्रकार की सफाई नहीं की जारही कुछ समय पहले भवन का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन नगर पालिका द्वारा एससी एसटी वर्ग को शुल्क देना पड़ता है। आईए देखते हैं कुछ फोटो जिसमें सीएमओ/ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कार्यालय स्वच्छता विभाग रहली द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन की देखरेख की जा रही है का नमूना।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)