मध्यप्रदेशसागर
सरपंच की दबंगाई: फोन न उठाने पर रोजगार सहायक कों अभद्र गाली-गलौच एवं जाति सूचक शब्द से अपमानित कर जान से मारने की दी धमकी

सागर। जिले में एक दवंग सरपंच ने ग्राम पंचायत के रोजगार सचिव कों फोन न उठाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड रहली अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमरिया नायक का मामला द्वारका प्रसाद कुर्मी सरपंच द्वारा लेखन अहिरवार सहायक सचिव को गंदी-गंदी गालियां एवं जाति सूचक शब्द कहे गए जिसकी शिकायत सहायक सचिव सिमरिया नायक द्वारा रहली पुलिस थाने में आवेदन देकर की गई सहायक सचिव के पुलिस को दिए गए आवेदन एवं वायरल वीडियो अनुसार सरपंच के मन की बात है कि उन्होंने मुझे एवं जनपद पंचायत अधिकारियों को गंदी गंदी गालियां दी जिसकी मैंनै लिखित शिकायत रहली पुलिस थाने में आवेदन देकर की पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है?।
पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर