छतरपुर

नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं में बच्चों के चयन के प्रयास करें: कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

छतरपुर ज.सं। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनीष रूसिया सहित समिति के सदस्य, अभिभावक गण उपस्थित रहे।

प्राचार्य श्री रूसिया ने विद्यालय के पासआउट बच्चों के परफॉर्मेंस इंडेक्स की जानकारी दी। जिसमें 10वीं, 12वीं के पासआउट छात्रों को दी गई प्रोत्साहन राशि, बाहर पढ़ने गए छात्रों की जानकारी, शिक्षकों के अच्छे प्रयास, स्पोर्ट्स, आर्ट, उपलब्धियां, विद्यालय में गतिविधियों जिसमें साइकिल रेस, फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन, बच्चों को दिए जाने वाले मेडिकल चेकअप, स्किल विकास के प्रोग्रामों, यूथ पार्लियामेंट आदि के आयोजन के बारे में कलेक्टर को रूबरू कराया गया।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश दिए कि एकेडमिक सुधार के लिए लगातार प्रयास करें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को बुक्स नोट्स उपलब्ध कराएं एवं उनकी रेमेडियल क्लासेज लें। कलेक्टर ने कहा कि नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं में बच्चों के चयन के लिए प्रयास करें। विज्ञान में बच्चों का परफॉर्मेंस बढ़ाएं। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए बाहर गए बच्चों की जानकारी भी एकत्रित करें। साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित अभिभावकों से आवश्यक सुधार के सुझाव भी लिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

स्कूल प्रबंधन छात्रों द्वारा बनाए गए क्यूआर कोड के माध्यम से पेड़ के बारे में जानकारी मिलने की बात कही। जिसकी कलेक्टर ने प्रशंसा की और इसे जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में लागू कराने की बात कही।

कलेक्टर ने कहा छात्रों को जल निगम के प्रोजेक्टों का भ्रमण कराएं-
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छात्रों को जल निगम के प्रोजेक्ट ओएचटी, डब्ल्यूटीपी आदि का भ्रमण कराएं। प्राचार्य ने विद्यालय के आवश्यक सुधार के लिए विभिन्न खरीदे गए उपकरणों से भी कलेक्टर को रूबरू कराया। जिसमें म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ओवन, माइक्रोस्कोप, एनसीईआरटी के जादुई पिटारा, सेफ्टी के लिए सीसीटीवी, स्कूल में कंप्यूटर कनेक्शन केबल के पर्चेस, बच्चों को कराए गए फील्ड भ्रमण के बारे में जानकारी दी। साथ ही रूफ वॉटरप्रूफिंग, ऑडिटोरियम रूफ शेड, स्पोर्ट्स ग्राउंड लेवलिंग, फर्नीचर्स, पेंटिंग, इंटरएक्टिव पैनल्स, सीसीटीवी के लिए बड़ी एलइडी, बाउंड्री वॉल के वाइटवॉश आदि कार्ययोजना की कलेक्टर से अनुमति ली।

Related Articles

Back to top button