मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

मार्ग एवं शिव वाटिका हाई स्कूल नगर गढ़ाकोटा से गुम हो गया?

गढ़ाकोटा। नगर गढ़ाकोटा में लगाए गए एक बोर्ड अनुसार ठेकेदार मेसर्स पवन देव कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं क्रियान्वयन एजेंसी मध्य प्रदेश राज्य सड़क संपर्कता निधि से स्वीकृत है पैकेज क्रमांक 2 सागर द्वारा पैकेज क्रमांक एमपी 33SC63 अनुसार नवीन पिपरिया गोपाल गढ़ाकोटा रोड से शिव मंदिर एवं नवीन गढ़ाकोटा पिपरिया गोपाल रोड से शिव वाटिका हाई स्कूल मार्ग की लंबाई 1.5 3 किलोमीटर + 0.600 किलोमीटर लागतराशि 128.30 लाख रुपया+ जीएसटी 5 वर्षों की गारंटी दर्शायी गई है जिस जगह पर बोर्ड लगाया गया है वह प्राइवेट कॉलोनी केसरवानी कॉलोनी के नाम से जानी जाती है यह गढ़ाकोटा में है।

शिव वाटिका हाई स्कूल नगर में कहीं नजर नहीं आ रहा। गूगल मैप में भी नहीं दिख रहा है इससे एक बड़े घोटाले की बू आ रही है यदि किसी सज्जन को इस विषय में जानकारी हो तो देने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button