13 वर्षीय बालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दरिंदे आरोपी को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी के निर्देशन में थाना सिविल लाइन की फास्ट एक्शन कार्यवाही

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के सिविल लाईन थाना अंतर्गत 13 वर्षीय बालक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दरिंदे आरोपी को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार। एसपी के निर्देशन में थाना सिविल लाइन की फास्ट एक्शन कार्यवाही दिनांक 15 मार्च 2024 की शाम थाना सिविल लाइन में सूचना प्राप्त हुई की अनगढ़ टोरिया मोहल्ला में एक 13 वर्षीय बालक घायल है, एक व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई है।
सूचना प्राप्त होते ही शीघ्र पुलिस मौके पर पहुंची एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाते हुए घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल बालक ग्राम दामोतीपुरा थाना पिपट जिला छतरपुर अपने बुआ के घर अनगढ़ टौरिया मोहल्ला थाना सिविल लाइन छतरपुर आया हुआ था, एवं घर में अकेले था। बालक के परिजन की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में हत्या की प्रयास, एवं विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा पुलिस टीम गठित कर अति शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए। घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण साक्षियों के कथन एवं प्राप्त साक्ष्य के अनुसार घटना करने वाला व्यक्ति अनगढ़ टोरिया मोहल्ला निवासी है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सक्रिय मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी से संबंधित सभी स्थानों में दबिश दी गई, आरोपी के घटना करने उपरांत ईसानगर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी उम्र 21 वर्ष निवासी अनगढ़ टोरिया मोहल्ला छतरपुर को ईशानगर से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। साथ ही आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में चोरी, मारपीट एवं अवैध हथियार संबंधी अपराध पंजीबद्ध हैं, विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त फास्ट कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।