मध्यप्रदेश के कुख्यात अपराधी 35000 के इनामी शूटर को कट्टा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
अभियुक्त पर मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक अपराध थे पंजीबद्ध

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को वाहन चेकिंग के दौरान आवागमन कर रहे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। दिनाँक 16.03.24 को थाना बमीठा में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंज नर्सरी के पास हाईवे रोड के किनारे एक व्यक्ति कट्टा लिये घूम रहा है कोई घटना घटित कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बमीठा पुलिस टीम मुखविर की सूचना के बताये स्थान गंज नर्सरी के पास पहुचे जो मुखविर की बताई हुलिया का एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया। पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, घेराबन्दी कर पकडा गया जिसकी तलाशी ली गई। कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस लिये मिला।
उक्त व्यक्ति ने पूछताछ पर उम्र 31 साल निवासी मकान नम्बर 462 रोशनपुरा छोटी मस्जिद के पास भोपाल थाना अरेरा हिल्स भोपाल का होना बताया उक्त व्यक्ति से कट्टा एवं कारतूस रखने के सबंध मे लायसेंस मागा जो नही होना बताया। आरोपी उपरोक्त का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से विधिसंगत कार्यवाही कर गिरप्तार किया जाकर अपराध क्र. 107/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया, अभियुक्त के विरुद्ध मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तारी हेतु भोपाल पुलिस द्वारा 30000 रुपए इनाम एवं देवास पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में फरार आरोपी पर 5000 रुपए का इनाम उद्घोषित किया गया है। कुख्यात अपराधी एक शूटर है जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है
अभियुक्त उम्र 31 साल निवासी मकान नम्बर 462 रोशनपुरा छोटी मस्जिद के पास भोपाल थाना अरेरा हिल्स भोपाल का नामी गुण्डा प्रवृत्ति का अपराधी है। हत्या एवं हत्या का प्रयास के भी मामले दर्ज है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा के हमराह सउनि. अशोक शर्मा, कार्य. सउनि. कमलेश द्विवेदी, कार्य. प्र.आर. 142 रामकृपाल शर्मा, कार्य प्र.आर 729 राजेश पटेल, प्र.आर. 704 हरीराम वर्मा आर. 1266 कमल सिह आर. 503 उदयवीर सिंह, आर. 01 नीकेश यादव, आर. 1187 राघवेन्द्र, आर. 553 नवीन, चालक प्र.आर.07 नसीम की अहम भूमिका रही।