छतरपुरमध्यप्रदेशलवकुशनगरसागर संभाग

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया दो चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना लवकुशनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया दो चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल मोटरसाइकिल सहित कुल डेढ़ लाख रुपए कीमती मसरूका किया बरामद।

संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 20/3/24 को फऱियादी राकेश कुमार अहिरवार पिता तुलैया अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम मढ ने रिपोर्ट किया दोपहर करीब 3.00 बजे मै अपने घर के अंदर वाले कमरा पर लेटा था, बाहर वाले कमरा मे मेरा काले रंग का बैग टंगा था । जिसके अंदर पर्स, एटीएम, एवं जरूरी दस्तावेज रखे थे। बैग के अंदर हाथ मे पहनने की क्वार्टज घडी, मोबाइल फोन एवं चांदी के एक जोडी पायल व एक जोडी मीना रखे थे।

अज्ञात चोर बैग मे रखा पूरा समान बैग सहित चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आऱोपी के विरूद्ध अपराध क्र 79/24 धारा 454, 380 ता हि पंजीबद्ध एवं दिनांक 21/3/24 को फरियादी किशना पाल पिता कमतुआ पाल उम्र 45 साल निवासी गिरधौरी थाना लवकुशनगर ने रिपोर्ट किया कि सुबह करीब 10 बजे मै व मेरे परिवार के सभी लोग अपने खेत चले गये थे घर के पीछे बने टपरा के नीचे अपनी मोटरसाईकल बजाज प्लेटिना खड़ी थी।

शाम करीब 06 बजे जब खेत से हम लोग घर आये देखा तो मेरी मोटरसाईकल बजाज प्लेटिना रजि नं MP16-MF-3724 कीमती 90 हजार रूपये की थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 81/24 धारा 379 ता हि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने उक्त चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना लवकुश नगर टीम द्वारा दौरान घटनास्थल के भौतिक निरीक्षण फरियादियों, साक्षियों के कथनों एवं प्राप्त साक्ष्य के अनुसार विवेचना संदेही दिलीप कुमार पिता ठाकुरदास पटेल उम्र 20 साल निवासी खपटया थाना लवकुशनगर से पूछताछ की गई।

पूछताछ पर संदेही के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाया गया। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए दूर हटने का प्रयास करने लगा। आज दिनांक 21/3/24 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलीप कुमार पिता ठाकुरदास पटेल उम्र 20 साल निवासी खपटया को जेल तिराहा लवकुशनगर से अभिरक्षा में लिया गया। संदेही द्वारा उक्त दोनों चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया माल मशरूका कीमती 60000 एवं मोटरसाईल कीमती 90000 रुपए सहित कुल बरामद माल मसरूका कीमती डेढ़ लाख रुपए बरामद कर जप्त की गई। अभियुक्त को आज दिनांक 21/03/24 को जेआऱ पर माननीय न्यायालय पेश कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

सराहनीय कार्य़ –
निरी प्रशांत कुमार सेन थाना प्रभारी लवकुशनगर, सउनि जेपी अहिरवार, प्रआर जितेन्द्र सिंह, प्रआर अनीस अहमद, आर सूरज शर्मा, आर रमाकांत तिवारी, आर चांद खां, आर उमेश वर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button