देश
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत, लालकृष्ण आडवाणी को उनके निवास पर जाकर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित यह अन्य लोग रहें मौजूद। ज्ञात हो जिन आडवाणी निःस्वार्थ भाव से जीवनपर्यंत देशहित के कार्यों और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहे। त्याग, तप और समर्पण से परिपूर्ण उनका जीवन करोड़ों लोगों को शक्ति और प्रेरणा देने का अक्षय स्रोत है।