मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

ब्रेकिंग न्यूज़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय जुंवा के फड़ में की छापेमार कार्यवाही, 20 जुआरी गिरफ्तार

फड़ से 4,28,700 रुपए, अवैध हथियार देसी तमंचा एवं धारदार हथियार सहित 5 दो पहिया वाहन किये जप्त

छतरपुर। जिले के थाना लवकुशनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुढ़ा खुर्द में अवैध रूप से अंतरराज्यीय जुंवारियो के जुंवा खेलने की सूचना प्राप्त हुई। अपराधियों को पुलिस के मूवमेंट की भनक ना लगे इस हेतु पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह द्वारा एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के नेतृत्व में थाना बमीठा, राजनगर, महाराजपुर, लवकुश नगर से गोपनीय तरीके से एक विशेष टीम छापेमार कार्यवाही हेतु गठित की गई।

दिनांक 31 मार्च 2024 की रात्रि में पृथक पृथक पुलिस टीम ग्राम गुढ़ा खुर्द तरफ रवाना हुई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुढ़ा के एक बाड़ा की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। बल्ब की रोशनी में कुछ जुंवारी जुआ खेलते दिखाई दिए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम-
1.आशिक मोहम्मद उम्र 39 वर्ष निवासी लवकुश नगर
2.कल्लू खान उम्र 22 साल निवासी गुढ़ा खुर्द
3.दीपू यादव उम्र 28 साल निवासी लवकुश नगर
4.हरिओम नायक निवासी लवकुश नगर
5.राम आसरे पाठक निवासी लवकुश नगर
6.हेमंत पटेल उम्र 43 साल निवासी देरी रोड छतरपुर
7.वीरेंद्र कुमार निवासी मोहरी जिला महोबा उत्तर प्रदेश
8.रफीक खान उम्र 44 साल निवासी लवकुश नगर
9.इकबाल खान उम्र 47 साल निवासी लवकुश नगर
10.जगदीश अहिरवार उम्र 36 साल निवासी श्रीनगर जिला महोबा उत्तर प्रदेश
11.दीपक साहू उम्र 39 साल उदल चौक महोबा उत्तर प्रदेश
12.राममूर्ति पाठक उम्र 44 साल निवासी परशानियां
13.कल्लू यादव उम्र 34 साल लवकुश नगर
14.पुष्पेंद्र सिंह उम्र 30 साल निवासी भटीपुरा महोबा उत्तर प्रदेश
15.जितेंद्र अहिरवार उम्र 23 साल निवासी लवकुश नगर
16.अनुग्रह सिंह उम्र 45 साल निवासी छोटी बाजार बांदा उत्तर प्रदेश
17.फिरोज खान निवासी लवकुश नगर
18.हरिराम पटेल उम्र 38 साल निवासी डुमरा थाना महाराजपुर
19.राजू कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी ग्राम गुढ़ा कला
20.कदीर खान उम्र 42 साल निवासी ग्राम गुढ़ा खुर्द थाना लवकुशनगर बताया।

घटनास्थल एवं आरोपियों के कब्जे से 4,28,700 रुपए जप्त किए गए। साथ ही घटनास्थल से चार मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी सहित 5 दो पहिया वाहन भी जप्त किए गए। घटनास्थल एवं आरोपियों की बारीकी एवं सघनता से चेकिंग करने पर आरोपी आशिक उर्फ पप्पू खान उम्र 39 साल निवासी विधायक कॉलोनी छतरपुर के पास से एक 315 बोर का अवैध देसी तमंचा वह एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया एवं आरोपी जितेंद्र अहिरवार निवासी विधायक कॉलोनी छतरपुर के पास से एक धारदार हथियार छुरा बरामद किया गया।

जुआ खेल रहे उक्त सभी 20 आरोपियों पर थाना लवकुश नगर में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही उक्त 17 आरोपियों को क्षेत्र का माहौल खराब करने पर प्रथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

उक्त जुंवारी आशिक उर्फ पप्पू खान से अवैध हथियार देसी तमंचा एवं जुंवारी जितेंद्र अहिरवार से धारदार हथियार बरामद होने पर प्रथक से आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को भी जेल भेजा गया। उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक सुरभि शर्मा, थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी लवकुश नगर निरीक्षक प्रशांत सेन, थाना प्रभारी राजनगर उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा एवं थाना महाराजपुर बमीठा राजनगर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button