मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग
242 पेटी अवैध शराब पर खजुराहो पुलिस का छापा
DIG ललित शाक्यवार,SP जैन के निर्देश पर चल रहा अवैध कारोबार, गुंडो, बदमाशो के खिलाफ अभियान

छतरपुर। DIG ललित शाक्यवार, SP अगम जैन के निर्देश पर चल रहा अवैध कारोबार,गुंडो,बदमाशो के खिलाफ अभियान,अवैध शराब तस्करी पर SDOP सलिल शर्मा के निर्देश पर TI अतुल दीक्षित की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्कर गंगा यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 20 साल निवासी हथनी भटिया खर्रोही थाना खजुराहो देसी मदिरा प्लेन की 95 पेटी जिसके प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर एवम अंग्रजी शराब सनी के 147 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर 180 एम एल शराब है टोटल 242 पेटी शराब की जप्त कर कार्यवाही की जारही है।