कट्टे के साथ 2 जिला बदर बदमाशो को टीआई अरविन्द्र कुजूर ने पकड़ा
डीआईजी ललित शाक्यवार, SP अगम जैन के निर्देश पर चल रहा गुंडो, बदमाशो के खिलाफ महाअभियान

छतरपुर। गुंडो, बदमाशो,अवैध कारोबार करने बालो के खिलाफ जारी है टीआई अरविन्द्र कुजूर का अभियान,थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अलग – अलग स्थानों पर अवैध कटटा कारतूस लिए घूम रहे 2 जिला बदर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अवैध हथियार रखने वाले व जिला बदर उलंघन करने वाले आरोपियों के विरूध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विक्रम सिंह एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अमन मिश्रा के निर्देशन में आज दिनांक 02.04.24 को निरी. अरविन्द कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी।
थाना कोतवाली की गठित की गई पुलिस टीमो ने मुखबिर की सूचना पर नया मोहल्ला छतरपुर में 12 बोर का अवैध कटटा – कारतूस लिए घूम रहे जिला बदर आरोपी निवासी नया मोहल्ला छतरपुर एवं पंचदेव मंदिर के पास 315 बोर का अवैध कटटा- कारतूस लिए घूम रहे जिला बदर आरोपी निवासी बडी कुंजरेटी छतरपुर को अलग-अगल स्थानों से अवैध कटटा कारतूस जप्त कर आरोपियों गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूध्द जिला बदर उलंघन एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत पृथक-पृथक अपराध कायम किए गए।