छतरपुर

माह नवम्बर में अभी तक माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न थानों के 149 से अधिक प्रकरणों में आरोपियों को मिली सजा

@छतरपुर। पुलिस के निरंतर अनुसंधान एवं प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा माह नवंबर में अभी तक जिले के विभिन्न थानों के 149 से अधिक प्रकरणों में आरोपियों को सजा सुनाई गई।

थाना गढ़ीमलहरा (वर्ष 2022) हत्या एवं एससी/एसटी एक्ट के प्रकरण में आरोपी राहुल कुशवाहा को आजीवन कारावास एवं अर्थ दंड से दंडित किया गया।

थाना सटई (वर्ष 2024) के दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट प्रकरण में आरोपी छोटू उर्फ राजेंद्र सेन को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना खजुराहो (वर्ष 2025) पोक्सो एक्ट प्रकरण में आरोपी मंगल कुशवाहा को 2 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना खजुराहो (वर्ष 2022) एससी/ एसटी एक्ट के प्रकरण में आरोपी जिशान खान को 6 माह कारावास एवं अर्थ दंड से दंडित किया गया।

थाना कोतवाली (वर्ष 2019) भ्रष्टाचार के प्रकरण में आरोपी नौनेलाल बुनकर को 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना नौगांव (वर्ष 2022) मारपीट एवं गंभीर चोट के प्रकरण में आरोपी रविंद्र पटेल एवं अन्य को तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थ दंड से दंडित किया गया।

थाना कोतवाली (वर्ष 2008) मारपीट के प्रकरण में आरोपी विंदा अहिरवार को एक वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना अलीपुरा (वर्ष 2020) चोरी के प्रकरण में आरोपी चंद्रपाल कुशवाहा को एक वर्ष कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना ईशानगर (वर्ष 2017) बलवा, मारपीट के प्रकरण में आरोपी हरपाल यादव एवं अन्य को एक वर्ष सश्रम करवास से एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

थाना गुलगंज (वर्ष 2024) मारपीट के प्रकरण में आरोपी गजेंद्र अहिरवार एवं अन्य को तीन- तीन माह के कारावास से एवं अर्थदंड से दंडित किया गया।

प्रकरणों में पुलिस द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर समय से न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। फॉरेंसिक साइंस टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्य भी समय पर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। साथ ही, साक्षियों के कथन सुरक्षा पूर्वक न्यायालय में पेश कर विधिक प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।

इन गंभीर अपराधों सहित जिले में माह नवंबर में अभी तक 149 से अधिक प्रकरणों में दोषसिद्धि दर्ज की गई है, जो छतरपुर पुलिस की सशक्त विवेचना, वैज्ञानिक जांच एवं जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार एवं अभियोजन टीम की पैरवी का परिणाम है।

छतरपुर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रखेगी। प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं न्याय की सुनिश्चितता हेतु छतरपुर पुलिस प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button