देश का पर्व: कल होगा मतदान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त

कटनी। खजुराहो लोकसभा चुनाव का मतदान कल होगा अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह तैनात हो चुके हैं। कटनी जिला के मुखिया कलेक्टर अवी प्रसाद ने चौक चौबंद व्यवस्था का खुद निरिक्षण कर कर्मचारियों को रवाना कर ड्यूटी पर लगाया। पुलिस चारो ओर सुरक्षा पैमानों को नाप तौल कर मतदान करने की तैयारी पर है।
कलेक्टर अवी प्रसाद का प्रयास है की चुनावी प्रतिशत बढे जिसके लिए मतदान जागरूकता अभियान के तहत लोगों को तरह तरह से जागरूक किया गया मतदाताओं को बताया गया की बिना डरे बिना किसी लालच के अपना मतदान करे। लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनो की किल्लत हो सकती है।
अधिकांश वाहन चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गये हैं चुनाव व्यवस्था को लेकर कलेक्टर अवी प्रसाद ने किसी भी तरह की लापरवाही न होने का आग्रह अधिकारियों कर्मचारियों से किया तथा खुद अवी प्रसाद हर छोटी बडी व्यवस्था का जायजा कर रहे हैं। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हो इस लिए प्रशासनिक सभी विभाग एडी चोटी लगाकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
जन प्रतिनिधि चुनाव की नजदीकियों को ध्यान मे रखते ही सघन चुनाव प्रचार मे जुट चुके है। एक तरफ चुनाव तो दूसरी ओर चुनौती देती गर्मी अधिकारी कर्मचारियों की कमर तोड रही है किन्तु कलेक्टर अवी प्रसाद द्वारा प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी का मनोबल बढ़ाते हुए हौसलाअफजाई कर चुनाव सम्पन्न कराने मे केंद्रीत कर रहे हैं।
चुनाव की बजह से सभी विभागों के कार्य प्रभावित हुए है किन्तु जहा अवी प्रसाद जैसे कलेक्टर हो वहा चिंता की बात नहीं जल्द विभागीय अधिकारी चुनाव कार्य पूर्ण कर अपने कार्यो को भी अंजाम देगे। प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना चाहिए मतदान करना अधिकार ही नही बल्कि देश हित मे आप का एक बडा फैसला होगा योग्य आयोग्य का निर्माण मतदाता कर अपना मत करेगे। मतदाताओं पर न कोई दबाव चलेगा न कोई खरीद फरोख्त कर सकता प्रशासनिक व्यवस्था के चुस्त-दुरुस्त रहते कोई लापरवाही होने की कोई गुंजाइश नही है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)