मध्यप्रदेशछतरपुरबडामलहरासागर संभाग

पुलिस ने अवैध हथियार कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

इंस्टाग्राम में दहशत फैलाने हेतु किया था हथियार के साथ वीडियो अपलोड

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में होने वाली गतिविधियों पर मॉनिटरिंग की जा रही है। अवैध गतिविधियों पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध शीघ्र वैधानिक भी की जा रही है। साथ ही समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, एवं जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने वाले जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा निगरानी, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों ,संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्चिंग कार्यवाही जारी है। थाना बमनौरा क्षेत्र अंतर्गत इंस्टाग्राम में अवैध हथियार के साथ वीडियो अपलोडिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी बडामलहरा रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमनौरा उपनिरी. मनोज गोयल द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति कट्टा कारतूस लिये दिख रहा है,की तस्दीक़ की गई। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हरि सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरपुरा थाना बमनौरा का होना पाया गया, तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी हरि सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरपुरा थाना बमनौरा का दस्तयाब हुआ।

आरोपी से पूँछताछ की गई एवं आरोपी के पास से इंस्टाग्राम ने अपलोड वीडियो में प्रदर्शित अवैध हथियार एक 315 बोर का कट्टा, कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बमनौरा में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का क़ायम कर विवेचना में लिया गया। एवं अभियुक्त को जेआर पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्‍त कार्यवाही में उप निरी. मनोज गोयल थाना प्रभारी बमनौरा, का.उनि. राजेश तिवारी चौकी प्रभारी रामटौरिया, आर. 1250 राजीन सैनी,आर. 1155 राजेश ठाकुर,आर. 441 सुरेन्द्र रजक,म.आर. 544 जागृति चढार की मुख्‍य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button