मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
देश का पर्व: मतदान केंद्र पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत, मतदान की खुशी अनोखी, व्यवस्थाओं को सराहा

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान सम्पन्न कराने छतरपुर शहर के छत्रसाल नगर में स्थित पूर्ण महिला मतदान केंद्र क्रमांक 145 में 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न कराने पहुंची पोलिंग पार्टी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत होने खुश दिखीं दल की महिलाएं। व्यवस्थाओं को सराहा।