मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दी बधाई
असफल विद्यार्थी निराश नहीं हो और ज्यादा मेहनत करें : कलेक्टर श्री जी.आर., जिले के विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर रहे अव्वल

छतरपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें छतरपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तर एवं जिले स्तर पर पहचान बनाई है।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने छतरपुर जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं में सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकानाएं दी। उन्होंने कहा है कि जो बच्चे परीक्षा में असफल हुए है वे निराश एवं हताश नही हों, प्रयास करते रहें और ज्यादा मेहनत करें। प्रयास से ही सफल होंगे। कलेक्टर ने ऐसे सभी विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने और सफल होने की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई है कि वे जीवन की हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर परिजनों के साथ-साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें।