कलेक्टर संदीप जीआर ने मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंग नागदेवे, एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने बैठक के प्रारंभ में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को बधाई दी। साथ सभी किए गए कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की लगातार विजिट करते रहे और राजनैतिक दलों को भी विजिट कराएं। उन्होंने कहा निर्वाचन संबंधी कार्यवाही के प्रस्ताव आने पर तत्काल एक्शन लें। एसडीएम को दुकानों से राजस्व वकाया राशि वसूलने के निर्देश दिए और बिना अनुमति के बोरवेल न हो इसके संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गांव में ढोंडी पिटवाएं कि बोरवेल का खसरा में अपडेशन हो सके। उन्होंने कुंओं की साफ-सफाई के लिए मुहीम चलाने के निर्देश दिए।
सिंगल यूज प्लाष्टिक विरुद्ध मुहीम चलाने के निर्देश, आधार से समग्र आईडी को लिंक कराएं–
कलेक्टर ने नगरीय निकायों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लाष्टिक के विरुद्ध मुहीम चलाते हुए कार्यवाही करें। साथ ही अधिक प्रकाश देने वाले स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आधार कार्ड से समग्र आईडी को लिंक कराएं।
उन्होंने कहा जिन लोगों के ईकेवायसी अधूरी है उनकी केवायसी कराएं। कलेक्टर श्री जी.आर. ने कहा कि कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याएं सुने और निराकरण करें। उन्होंने टीएल प्रकरणों एवं राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टीपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जहां ज्यादा केस लंबित है। उन ग्रामों में जाकर लोगों के समक्ष में समस्याओं का निराकरण करें।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर के लिए मरीजों को परेशान न होना पड़े। इस सुविधा सुचारू रूप संचालित हो इसके लिए अलग से कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं और विजिटर पास सिस्टम लागू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपसंचालक पशु विभाग पशुओं के लिए चलाए जा रहे पशु संजीवनी सेवा वाहन जो खराब है उनमें तत्काल सुधार कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रोड किनारे अव्यवस्थित रूप से लगे ट्रांस्फार्मर को रिप्लेस करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय जिला स्तर के व्हाट्सएप गु्रप बनाएं जिसमें निचले स्तर तक के कर्मचारी जुड़ें हो और उनमें जानकारियों एवं निर्देशों को भेजें। कलेक्टर श्री जी.आर. ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि मसालों, मिठाईयां की हाट बाजारों में भी सैम्पलिंग की कार्यवाही करें और मिलावट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा जो लोगों की जिंदगी एवं स्वास्थ्य के दृष्टिगत खिलवाड़ करेंगे, उन्हें बिल्कुल नहीं बक्शा जाएगा। विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिए स्पष्ट निर्देश
बिना अनुमति के नहीं हो बोरवेल, खसरे में अपडेशन करने के निर्देश, अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश-
कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टीएल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंग नागदेवे, एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।