मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
संगीतमयश्री शिव महापुराण महा कथा का आयोजन

सागर। गढ़ाकोटा नगर के हृदय स्थल शिवाजी वार्ड स्थित साहू धर्मशाला में वरिष्ठ पत्रकार मुन्नालाल जी साहू स पत्नी श्रीमती आशा रानी साहू पुत्र विवेक साहू एवं समस्त साहू परिवार द्वारा वैशाख मास में 1 म- ई बुधवार से कलश यात्रा के साथ 7 मई 2024 तक धार्मिक कार्यक्रम श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ कर रहे है कथा समय दोपहर 3:00 के साथ साइकिल 6:00 बजे तक तय है कार्यक्रम का समापन भंडारा दिनांक 8 में बुधवार को सायकाल4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तय है तो समस्त धार्मिक जनमानस पधार कर कथा श्रवण कर प्रसादी प्राप्त करें एवं धर्म लाभ अर्जित कर आयोजक परिवार को आशीर्वाद प्रदान करें।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)