घर में घुसकर झगड़ा कर पत्थर फेक कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना नौगांव पुलिस ने घर में घुसकर झगड़ा कर पत्थर फेक कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। दिनांक 24.04.2024 को फरियादी हरिकिशन कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम अचट्ट ने थाना आकर रिपोर्ट-रात्रि करीबन 02.00 बजे मै अपने घर पर था तभी गांव से चचेरे भाई ने फोन से सूचना दी की अभी थोडी देर पहले तुम्हारी मां अपने घर के आंगन मे सो रही थी तभी किसी ने घर मे घुसकर उनको पत्थर मार दिया है, जिससे उनके सिर, व मुँह में चोटे आयी है खून बह रहा है, उपचार हेतू अस्पताल लाया गया। फरियादी की रिपोर्ट तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 323,324,458 भादवि का पंजीबद्ध कर का भौतिक निरीक्षण कर आरोपी की तलाश पतारसी की गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, SDOP नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश सिंह व पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना आये साक्ष्यों, कथनों के आधार पर संदेही रामप्रसाद रैकवार पिता दशरथ रैकवार उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अचट्ट को दिनांक 01.05.2024 को सलैया रोड शंकरजी के मंदिर के पास ग्राम अचट्ट से अभिरक्षा में लिया गया। संदेही द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त रामप्रसाद रैकवार को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महात्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उपनिरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, सउनि दादूराम, प्रआर देवीदास, मनीष त्रिपाठी, आरक्षक जितेन्द्र, सौरभ तिवारी, राजकुमार बृजलाल।











