छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

छतरपुर ने जीता अंडर 14 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

एसपी अगम जैन ने पहुंचकर बढ़ाया बच्चों का हौसला, पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित

छतरपुर। पुलिस लाइन ग्राउंड छतरपुर में अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया आज फाइनल मैच राजनगर और छतरपुर किंग के बीच खेला गया। जिसमें छतरपुर किंग ने पहले खेलते हुए 257 रन का का विशाल टारगेट दिया । छतरपुर किंग के बल्लेबाज सुयश शर्मा ने 65 बॉल पर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए चौकों छक्कों की बौछार लगा दी और 178 रन बनाए वहीं आकाश ने  43 रन बनाए । राजनगर की टीम 258 रन का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 194 रन ही बना पाई ।  राजनगर की तरफ से सनी विश्वकर्मा ने 51 बॉल पर 97 रन, दिवस गुप्ता ने 29 बॉल पर 44 रन बनाए।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस ग्राउन्ड पर पहुंचकर 45 डिग्री की तपन में खेल रहे बच्चों का जबरदस्त उत्साहवर्धन किया और विजेता टीम और उप विजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की। मोहित यंग आर्मी क्रिकेट अकादमी छतरपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बल्लेबाज़ों का ख़िताब सुयश शर्मा को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ मोहित पटेल और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रक्षांश जैन को मिला, आज के मैन ऑफ़ द मैच सुयश शर्मा रहे, जो अंडर 14 की एमपी टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। मैच के दौरान बच्चे अपने बीच पुलिस कप्तान को पाकर काफी प्रफुल्लित हुए और एसपी अगम जैन ने बच्चों के खेल प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी ।
एकेडमी के कोच मोहित कुमार प्रजापति ने बताया कि यह संभाग की पहली एकेडमी है जो 14 वर्ष से कम बच्चों को खेल की बारीकियां लैदर बाल से सिखा रहे हैं और इनमें से 2 बच्चे एमपी की टीम में खेल चुके हैं। आज के मैच के अनुभवी अंपायर राहुल श्रीवास और अंश साहू रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button