मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

SP का अवैध हथियारो के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान ला रहा रंग

कोतवाली टीआई अरविन्द्र खुजूर की बड़ी कार्यवाही, अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, SP अगम जैन ने किया खुलासा ,ASP विक्रम सिंह के निर्देशन में हुई कार्यवाही

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने अवैध हथियारों रखने वाले आरोपी एवं अवैध हथियार का स्रोत पता कर संबंधित अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। थाना कोतवाली छतरपुर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी संकट मोचन के पास छतरपुर का अजीज मोहम्मद काफी दिनों से अवैध हथियार खरीदकर क्षेत्र में उनका विक्रय कर रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 02.05.2024 को सूचना की तस्दीक करने पर मुख्य आरोपी अजीज मोहम्मद पिता फारूख मोहम्मद, उम्र 38 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी संकट मोचन रोड छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा छतरपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई व्यक्तियों को जिला खरगौन (म.प्र.) से अवैध हथियार लाकर उनका विक्रय करना बताया। मुख्य आरोपी अजीज मोहम्मद के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमती करीबन 41,00/- रूपये के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 25/27 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अजीज मोहम्मद निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी संकट मोचन रोड छतरपुर से पूछताछ कर प्राप्त जानकारी के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी। भागचन्द्र कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम उर्दमऊ, थाना गढ़ीमलहरा, जिला छतरपुर के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्टल व एक .32 बोर का जिंदा कारतूस कीमती करीबन 30,200/- रूपये।

रामकरन बसोर पिता रामप्रकाश बसोर, उम्र 21 वर्ष, निवासी वृन्दावन गार्डन के पीछे छतरपुर के कब्जे से एक .32 बोर की पिस्टल एवं एक .32 बोर का जिंदा कारतूस कीमती करीबन 25,300/- रूपये।नीरज कुशवाहा पिता अमान कुशवाहा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बदुआ, थाना गढ़ीमलहरा, जिला छतरपुर के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमती करीबन 51,00/- रूपये के जप्त कर सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर धारा-25/27 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। सभी गिरफ्तारशुदा 04 आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। मुख्य आरोपी अजीज पर थाना सिविल लाइन जिला छतरपुर में जुआ, दिल्ली में अवैध हथियार संबंधी अपराध तथा आरोपी नीरज पर थाना गढ़ी मलहरा में अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. रामसिया चौधरी, उनि. राहुल शुक्ला, उनि. ख्रिस्टोफर टोप्पो, सउनि. दारा सिंह प्रधान आरक्षक-राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, अजय गुप्ता, लखन लाल, रफीक हसन, पवन कुमार, गोरेलाल सिंह, आरक्षक-उमेश अग्निहोत्री, सौरभ तिवारी, आशीष खरे, राजीव सिंह, बी.डी. यादव, अजय मिश्रा, राजबहादुर कुशवाहा, राजकुमार राजपूत, भागचन्द्र अहिरवार सतेन्द्र सिंह तोमर, बीरेन्द्र सिंह, कपीन्द्र सिंह एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button