बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों को किया गया सम्मानित

छतरपुर। विद्यालय शीलिंग होम इंग्लिश स्कूल में दिनांक 1 मई विद्यालय के फाउन्डेशन डे के शुभ अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एम पी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं सत्र 2023-24 के विद्यालय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं 75% तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के एमडी श्री संजीव आर नगरिया एवं प्राचार्य श्रीमती ख्याति चतुर्वेदी ऑफिस सुपरेन्टेन्डेन्ट सुषमा त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा जैन, वरिष्ठ शिक्षक श्री एस के गुप्ता, श्री राहुल द्विवेदी, श्री महेन्द्र कुशवाहा, श्री विकास खरे सहित समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित था।
क्लास ट्वेल्थ के रैंकर्स विद्यार्थियों के नाम वरीयता क्रम में इस प्रकार हैं-
अंशिका बिंदुआ 91%, सौम्या सोनी 89.20%, ऐश्वर्या गुप्ता 86%, मयंक चौबे 86%, ऋषभ राज गुप्ता 85.80%, सेजल असाटी 83.60%, भानु वर्मा 83.40%, नैना पटेल 82.20%, मोहम्मद ओवैस रैन 80.20% सृष्टि तिवारी 79.80% इसीप्रकार क्लास टेन्थ में वरीयता क्रम निम्नवत है। प्रवीण 90.40%, फरदीन मोहम्मद 88.40%,माही गुप्ता 87.80%,नन्दिनी पाल87%,प्रिंस बेदी 86.80%, दमयंती यादव 83.60%, आस्था जैन 82.80, प्रांजल तिवारी एवं आज़िमा मिर्ज़ा 80.00%, युवराज सिंह 77%, ऋचा विश्वकर्मा 75.60% कनिका पुरवार 75%।
एम डी संजीव आर नगरिया जी ने अपनी शुभकामना सन्देश में कहा कि सभी बच्चे अपने जीवन में सफल जीवन व्यतीत करते है मगर उनको अपने परिवार के साथ साथ अपने समाज एवं राष्ट्र के प्रति भी अपने कुछ उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने कि आवश्यकता है एवं उन्होंने कहा आज बच्चों का केंद्र बिंदु उनका खुद का निजी जीवन है किन्तु सम्रद्ध समाज के बिना हम सम्रद्ध राष्ट्र की कल्पना नही कर सकते है इसलिए बच्चों का उत्तरदायित्व अपने राष्ट्र एवं पर्यावरण के प्रति होना जरुरी है जिससे कि आने वाले समय में उनको कठनाइयों का सामना न करना पड़े एवं प्राचार्य श्रीमती ख्याति चतुर्वेदी ने अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।