समर कैंप में शारीरिक फिटनेस के साथ स्पेशल स्किल अच्छी हो जाती है: प्राचार्य

सागर। श्याम लाल सोनी प्राचार्य सी,एम,राईज शासकीय साबू लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकोटा की देखरेख मेंशासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शास सीएम राइज साबूलाल उ मा वि गढाकोटा में बहुत ही हर्षोल्लास से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो कि दिनांक 1मई से 10 मई तक चलेगा।
कार्यक्रम में सभी बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मनोरंजक गतिविधियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां , खेलकूद, पैन्टिंग, आदि का कौशल भी दिया जा रहा है जिसमें स्कूल स्टाफ के अतिरिक्त नगर के कुछ अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।
सर्वप्रथम प्रार्थना के पश्चात श्री प्रियेश चौरसिया जी द्वारा बच्चों को योगा सिखाया जाता है, श्री रामू पटैरया द्वारा कैलीग्राफी एवं ब्रश द्वारा लेखनी , एवं श्री हरगोविंद साहू जी द्वारा पेंटिंग श्री आनंद सोनी द्वारा गणित की रोचक गतिविधियां सौम्या रावत मैडम द्वारा बच्चों को खेलकूद की रोचक गतिविधियां एवं शाला के अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों कराई जा रहीं हैं तथा कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पौष्टिक स्वल्पाहार दिया जा रहा है।
समस्त कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य महोदय श्री श्यामलाल सोनी जी, कार्यालय प्रभारी श्री जे के खरे जी, प्रधान अध्यापक श्री हरगोविंद साहू जी तथा कार्यक्रम प्रभारी श्री निर्मल जैन के कुशल निर्देशन में समपन्न किया जा रहा है।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)