अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में निरंतर हो रही कार्यवाही
थाना मातगुवा पुलिस ने अवैध घातक हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी, अवैध हथियारों के स्रोत पता कर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्चिंग कार्यवाही जारी है। दिनांक 04 मई 2024 को थाना मातगुवा पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में स्टेटस स्टोरी शेयर कर अवैध घातक हथियार सहित युवक के दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवा उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम संदेही से संबंधित स्थान ग्राम चौका पहुंचे।
मुखबिर के बताये स्थान ग्राम चौका के एक दुकान के पास पुलिस टीम पहुंची, पुलिस को आता देख फ़रशा नुमा अवैध घातक हथियार लिए संदेही ने भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ पर आरोपी भानु प्रताप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चौका थाना क्षेत्र मातगुवा का होना बताया।
अभियुक्त का कृत्य आयुध अधिनियम के तहत दंडनीय होने से फ़रशा नुमा हथियार जप्त कर थाना मातगुवा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश होने हेतु नोटिस देकर पाबंद किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन मार्को, आरक्षक कुलदीप एवं अंकित सोनी की मुख्य भूमिका रही।