पुलिस ने अवैध कट्टा कारतूस सहित क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार संबंधी आरोपी, क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं माहौल खराब करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 10/05/2024 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोई गंभीर बारदात करने की नियत से अवैध शस्त्र लिए गिरधौरी अकटोहा रोड पर घूम रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान गिरधौरी आक्टोहा रोड में जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह बल एवं साक्षियों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त व्यक्ति से नाम पता पूंछने पर अपना नाम मुन्ना लाल अहिरवार पिता चिरंजी लाल अहिरवार 32 साल निवासी ग्राम रामुपुरा थाना लवकुश नगर का होना बताया। संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर कमर में पीछे तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा लोड स्थिति में खोसे मिला।
सावधानी पूर्वक लोड कारतूस को चेंबर से बाहर निकाला गया। आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर समक्ष साक्षीगणों विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन, चौकी प्रभारी अकटोहा उप निरीक्षक प्रथा दुबे प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र मोहन एवं आरक्षक जितेंद्र चकोटिया रमाकांत तिवारी, सूरज शर्मा, बनमाली अमित चंदेल एवं विकास सिंह की अहम भूमिका रही।