निजी क्लीनिक से उगाही करने वाले पत्रकारों पर शाहगढ़ पुलिस ने दर्ज की F.I.R

गढाकोटा। सागर जिले की शाहगढ़ पुलिस ने जिले के क्लिनिक संचालक डाक्टरों से उगाही करने वाले 5 पत्रकारों के ऊपर डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज किया हैं। इन पत्रकारों ने जहां पत्रकारिता जैसे पवित्र कार्य कों कलंकित करने का कार्य किया हैं वहीं ईमानदारी से कार्य करने वाले पत्रकारों की छवि कों भी धूमिल करने का कार्य किया हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार सागर संभाग के पांच पत्रकार अपनी निजी कार से शाहगढ़ सिविल लाइन स्थित डॉक्टर डीके पाल की निजी क्लीनिक पर पहुंचे डी.के पाल के अनुसार अपने पत्रकार आई कार्ड दिखाते हुए डॉक्टर को डराकर धमकाकर पैसे की डिमांड कर रहे थे पैसे नही देने पर जेल तक भिजवाने की धमकी दे रहे थे। क्षेत्रीय डॉक्टर्स की माने तो पैसे उगाई का यह पूरा खेल बीते कुछ महीनों से चल रहा है जिसमे एक निजी डॉक्टर को अगबा करने की कोशिश हो चुकी है।
स्थानीय पत्रकारों द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा जबरन उगाही और अवैध वसूली में 384 और 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। उगाही करने वाले पत्रकारों के नाम कमलेश साहू, महेंद्र साहू, राधिका सूर्यवंशी, नरेंद्र चौरसिया, चंद्रभान पटेल, मनोज साहू गढ़ाकोटा बतलाये गये है।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)