सिविल लाइन पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले एजेंट सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर की सख्त कार्यवाही
आरोपी एजेंट ऋषभ द्वारा सट्टे की बनी आईडी को खेलने वालों को किया जाता था वितरित, 2 एंड्राइड मोबाइल, ₹ 1200 की नगद राशि सहित करीबन 51200 रुपए की संपत्ति की जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
विगत रात्रि गस्त के दौरान रात्रि करीब 1:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गुरैया रोड पर श्रीराम कॉलोनी में वेयरहाउस के पीछे लड़के क्रिकेट मैच में पैसे लगाकर सट्टा खेल रहे हैं।
अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा आईपीएल मैच में हार जीत का ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात स्वीकार की गई है। दोनों आरोपियों प्रीतम आदिवासी नि. श्रीराम कालोनी छतरपुर, रिषभ रजक नि. राजनंदनीपुरम छतरपुर को मोबाईल फोन द्वारा आनलाईन सट्टा खेलते हुये पकडा गया। तलाशी लेने पर मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दाव लगाते पाया गया।
जप्त सामग्री-
आरोपी के कब्जे से 1200 रुपये नगद, 2 एंड्राइड मोबाइल कुल मसरुका करीब 51200 रुपए रुपये का क्रिकेट टीमों पर हार जीत का सट्टा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। पूछताछ पर यह पता चला की आरोपी ऋषभ द्वारा आई डी वितरण भी की जाती थी। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया।
विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-
निरी0 बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम नेतृत्व, सउनि. हरिश्चन्द्र यादव , आर. 92 भूपत सिंह , आर. 1443 ऋषिकेश जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।