कलेक्टर के निर्देश पर जिले के विभिन्न फर्मों पर खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने
गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ विक्रय करने के निर्देश
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद की उपलब्धता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत विगत बुधवार एवं गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थें की गुणवत्ता की जाँच के लिए फर्म हरी ओम ट्रेडर्स छतरपुर से इलायची फ्लेवर्ड मिल्क, केशर फ्लेवर्ड मिल्क, मस्ती मसाला छाछ, लस्सी एवं गाय के घी का नमूना लिया गया। साथ ही नंदी इन्टरप्राइजेज, चन्द्रपुर इंडस्ट्रीज एरिया छतरपुर से टॉप चायस चिली सोस, टॉप चॉइस वेजिटेबल सोस, शरबत रुह अनार और लिक्विड केरामल कलर का नमूना लिया गया।
घुवारा में शुभम किराना, भोले बाबा दूध डेयरी, आइसक्रीम पार्लर बड़ामलहरा में कोल्हू ब्रांड सरसों तेल एवं पीआर ऑरेंज एवं लेमन कोल्डड्रिंक, मेक्स रिच पैकेज पानी, ढिसुम जीरा मसाला, दूध, दही, छाछ और फ्रूटी के नमूनें अधिकारियों द्वारा जाँच के लिए गए। सभी नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जाँच के लिए भेजा गया है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उक्त संबंध में कार्यवाही की जाएगी।
नंदी इन्टरप्राइजेज में अस्वच्छता मिलने पर नोटिस-
कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा चन्द्रपुर इंटरप्राइजेज छतरपुर में निरीक्षण के दौरान फेक्ट्री में पर्याप्त स्वच्छता नहीं मिलने और शर्तों का पालन नहीं करने तथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 की धारा 32 अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है और 14 दिवस में सुधार के निर्देश दिए गए। अन्यथा संबंधित फर्म पर कार्यवाही की जाएगी।