मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटलों, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्रों पर साची दूध एवं दुग्ध उत्पादों का करवाया जाएगा विक्रय, ताकि देशी-विदेशी पर्यटकों को परोसे जा सकें पौष्टिक सांची दुग्ध उत्पाद

रवि गुप्ता, भोपाल। एमपी स्टेट को.ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ, उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ, जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ, ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ, बुंदेलखण्ड (सागर) सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटलों, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्रों पर साची दूध एवं दुग्ध उत्पादों का विक्रय करवाने के लिए संघों के विपणन दल द्वारा मेनेजरों से सतत संपर्क किया जा रहा है ताकि यहां पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को पौष्टिक सांची दुग्ध उत्पाद परोसे जा सकें।
एमपीसीडीएफ भोपाल से संबद्ध दुग्ध संघ के क्षेत्रांर्गत जिला/शहर में स्थित पर्यटन क्षेत्र-
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्रांर्गत जिलों/शहरों में मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटल, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्र भोपाल, सिहोर, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद, गुना, बैतुल, हरदा एवं रायसेन में स्थित है।
इंदौर सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्रांर्गत जिलों/शहरों में मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटल, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्र इन्दौर, धार, खण्डवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी. झाबुआ, खरगौन एवं देवास में स्थित है।
उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्रांर्गत जिलों/शहरों में मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटल, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्र उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, शाजापुर एवं रतलाम में स्थित है।
ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्रांर्गत जिलों/शहरों में मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटल, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्र ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, द्य श्योपुर, भिण्ड, दतिया में स्थित है।
जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्रांर्गत जिलों/शहरों में मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटल, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्र जबलपुर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, कटनी, मण्डला, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल. उमरिया एवं सिवनी में स्थित है।
बुंदेलखण्ड (सागर) सहकारी दुग्ध संघ क्षेत्रांर्गत जिलों/शहरों में मध्यप्रदेश राज्य, पर्यटन, विकास निगम के विभिन्न होटल, रीसोर्ट एवं हाईवे ट्रीट केन्द्र अशोकनगर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में स्थित है।